
एटा, शलभ माथुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अलीगढ परिक्षेत्र, अलीगढ द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से परिक्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलीगढ/पुलिस अधीक्षक शहर अलीगढ/अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी के साथ गोष्ठी की गई जिसमें आगामी त्यौहार दीपावली,गोवर्धन पूजा, भैयादूज एवं विभिन्न अभियान जैसे ऑपरेशन कन्विक्शन, ऑपरेशन दृष्टि, अपराध नियंत्रण, मिशन शक्ति ,आईजीआरएस पर समीक्षा कर निम्न लिखित दिशा- निर्देश दिये गये-
• ऑपरेशन जागृति के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपदीय नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक को अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर जमीनी स्तर पर पहुँचकर प्रचार प्रसार कर महिलाओं एवं नाबालिग बच्चियों को जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया ।
• आगामी त्यौहार दीपावली,गोवर्धन पूजा, भैयादूज के दृष्टिगत कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने हेतु जनपदीय पुलिस की तैयारियों पर चर्चा/त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर विगत पांच वर्षो में घटित घटना आदि का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । उक्त त्यौहारों के सम्बन्ध में जनपद में थाना स्तर पर पीस कमेटी की मीटिंग हेतु निर्देशित किया गया ।
• Anti Romeio Squad तथा foot petroling के आकडों में कार्यवाही का होना कम पाया गया जनपद प्रभारी/नोडल अधिकारी को सम्बोधन करते हुए आपेक्षित कार्यवाही कर शासन की मशां के अनुरुप कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
• मीडिया मॉनिटरिंग एवं ब्रीफिंग के सम्बन्ध में मुख्यालय स्तर से निर्गत डीजी परिपत्र सख्यां 42/2023 के सम्बन्ध में निर्गत SOP एवं निर्देशो का जनपद स्तर पर आपेक्षित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । सोशल मीडिया की भली भाँति मॉनिटरिंग हो ।
• परिक्षेत्रीय जनपदों में नवनियुक्त थाना प्रभारियों के साथ क्षेत्राधिकारी मीटिग कर ब्रीफिंग कर ले एवं त्यौहारों के सम्बन्ध मे वार्ता कर यदि किसी प्रकार का कोई विवादित प्रकरण है तो उसका त्वरित निस्तारण करायें । इस सम्बन्ध में पूर्व थाना प्रभारियों से भी लाभप्रद जानकारी करें ।
• महिला सम्बन्धी अपराधों को गंभीरता से लें साथ ही महिला अपराधों में मिसिंग प्रकरणों में विशेष रुचि लेकर उनका त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
• जनपदों में कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों की पूर्व से ही QRT बना लें ताकि आवश्यकता पड़ने पर QRT को डियूटी हेतु भेजा जा सके ।
• जनपदीय ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर वाहनों पर जातिगत स्लोगंन/स्टीकर , प्रेशर हार्न , काली फिल्म, डिफाल्ट नबंर प्लेट आदि पर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें ।
• जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद में घटित होने वाली साम्प्रदायिक, गौकशी आदि की घटना को गम्भीरता से ले । उच्चाधिकारी मौके पर जाए यदि आवश्यक हो तो बाइट दे ।
• जनपदीय पुलिस गौकशी के प्रकरणों में सलिप्त अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर,गैंग पंजीकरण हिस्ट्रीसीट खोलने की कार्यवाही करें । मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए अभियोग को ट्रायल पर लाकर अपराधियों को अधिक से अधिक सजा करायें ।
• जनपदीय प्रभारी आपात स्थिति के लिए इस बात की पुष्टि कर ले कि पुलिस लाइन में प्रर्याप्त मात्रा में पुलिस हेतु दगां नियत्रण उपकरण(हेलमेट,डण्डा, बाडी प्रोटेक्टर) एवं लाईट्स आदि प्रर्याप्त मात्रा में है अथवा नही । यदि नही है तो व्यवस्था करें/कराये ।
• शासन स्तर से निर्गत ऑपरेशन त्रिनेत्र एवं भूमि विवाद प्रकरणों को थाना स्तर पर गम्भीरता से नही लिया जा रहा है । परिपत्रों में निर्गत आदेश निर्देशो का पालन कराते हुए भूमि विवाद की चिन्हित प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए उनका त्वरित विधिक निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें ।
• जनपदों में सक्षम अधिकारी (क्षेत्राधिकारी) द्वारा आतिशबाजी के लाइसेंस भी चैक कर लिये जायें कहीं अवैध भण्डारण व संचारण तो नही किया जा रहा है । यदि ऐसा है तो वैधानिक कार्यवाही करें ।
• आगमी त्यौहार धनतेरश की डियूटियों के सम्बन्ध में पुलिस को पूर्व से ही भलीभाँति ब्रीफ कर दे कि डियूटियों पर लगी PRV/ पिकेट पर लगें कर्मचारी मुस्तैदी के साथ डियूटी करें साथ ही जहां से व्यापारी/ प्रतिष्ठान के निकास बिन्दु हैं वहां पर प्रर्याप्त पुलिस व्यवस्थापन करना सुनिश्चित करें। आवश्यकतानुसार सर्वणकारों उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करायें तथा आभूषणों के ऐसे प्रतिष्ठान जहां सर्राफा/धन का लेनदेन ज्यादा होता है निरंतर पैट्रोलिंग करते रहे ताकि त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके ।
• समाचार पत्रों से अवैध पार्किंग की शिकायत आती है ऐसी खबरों का संज्ञान ले यदि खबर सच हो तो अपराध पंजीकृत कर वसूली करने वालों को जेल भेजें ।
• जनपदीय पुलिस सैटेलाइट कंट्रोल रूम में सभी विभागों के नंबरों की लिस्ट लेकर रखें ताकि त्यौहार में घटना घटित होने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके ।
• ऑपरेशन कन्विक्शन मे अलीगढ़ एटा व कासगंज का प्रदर्शन अच्छा है जबकि जनपद हाथरस की कार्यवाही कम है इंप्रूवमेंट की आवश्यकता है ।
• आईजीआरएस में जनपद अलीगढ़ एवं कासगंज का पर्दशन अच्छा है जबकि जनपद एटा व हाथरस को इंप्रूवमेंट की आवश्यकता है । IGRS एवं CM हेल्प लाइन/शिकायत प्रकोष्ठ से प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हेतु जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
• जनपदीय पुलिस इस बात का विशेष ध्यान रखें कि दीपावली के पर्व पर अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम एवं जहरीली शराब को लेकर विशेष सतर्क दृष्टि रखि जाए पूर्व में घटित घटनाओं का अवलोकन कर घटना में सलिप्त अपराधियों के विरुद्ध के प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करें ।
• मुख्य अग्निशमन अधिकारी के साथ चैकिंग कर फायर से सम्बन्धित उपकरणों की उपलब्धता चैक कर लें ।
• जनपदीय पुलिस दुष्कर्म और छेडछाड की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए घटना में सलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं उनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करें ।
• जनपदीय पुलिस सरकारी कर्मचारियों/कार्यसरकार पर डियूटी पर नियुक्त कर्मचारियों के साथ यदि कोई घटना होती है उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए ।