
कासगंज,पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में थाना सिढपुरा पुलिस टीम ने मुअसं 254/2023, के तहत भादंवि की धारा 307/323/504/506 मैं वांछित तौसीफ पुत्र मुकीम निवासी ग्राम भुजपुरा थाना सिढपुरा कासगंज को सिढपुरा पटियाली रोड पर ग्राम बिलौटी के पास एक मुठभेड़ में वायें पैर में गोली लगने से घायल बदमाश के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त करना बताया जाता है।
अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने बताया कि उक्त बदमाश पर 25000 का इनाम घोषित है जबकि उसके पास से 1तमंचा और तीन खोखा कारतूस 315और 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर और एक चोरी की मोटरसाइकिल स्प्रैन्डर काले रंग की नं यूं पी 87यू 5917 भी बरामद करना बताया जाता है उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश को नियमानुसार तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
डॉ विनय शौनक कासगंज।