
अंडरपास निर्माण के द्वारा धूल के गुब्बारो से परेशान, ग्राम वासियों का सांस लेना मुश्किल…
बिहारीगढ़ (सहारनपुर)
दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर कस्बा बिहारीगढ़ के समीप ग्राम गणेशपुर में कार्यदायी संस्था द्वारा अंडर पास बनाया जा रहा है। जिस कारण पूरे गांव में धूल के गुब्बारे नजर आ रहे हैं और चारों तरफ वायु प्रदूषण फैला हुआ है। जिस कारण ग्राम वासियों का सांस लेना भी दूबर हो गया है ग्रामीणों का कहना है कि अंडरपास का निर्माण काफी लंबे समय से चल रहा है जिस कारण पूरे गांव में धूल देखी जा सकती है यहां तक की खुली हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है कार्यदायी संस्था से ग्राम वासियों ने कई बार आग्रह किया है कि पानी का छिड़काव किया जाना चाहिए ताकि गांव में वायु प्रदूषण को रोका जा सके लेकिन इसके बाद भी कार्यदायी संस्था पानी का छिड़काव नहीं कर रही है जिस कारण गांव में चारों ओर धूल के द्वारा वायु प्रदूषण नजर आता है जब रोड से होकर स्कूल के बच्चे जाते हैं तो धूल के कारण उनके कपड़े भी खराब हो जाते हैं वायु प्रदूषण के कारण ग्राम वासियों को सांस से संबंधित अनेको बीमारियां होने का भय बना हुआ है। ग्राम वासियों का कहना है कि यदि कार्यदायी संस्था गांव के पास वायु प्रदूषण पर कोई ध्यान नहीं देती है तो हम आंदोलन करने को मजबूर होंगे