रिटायर्ड एन टी पी सी मैनेजर के घर हुई नकबजनी का सफल अनावरण, थाना शिवपुर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त गिरफ्तार।

वाराणसी
उन सभी के कब्जे से चोरी गयी लाइसेन्सी रिवाल्वर व 16 कारतूस आभूषण सोने चांदी के बर्तन देवी देवताओं की तांबे व पीतल की मूर्तियां व अन्य घरेलू सामान के साथ घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा बरामद।
पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वाछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सहायता से धाना शिवपुर पुलिस द्वारा रिटायर्ड एनटीपीसी मैनेजर मुसाफिर दुबे के घर हुई नकबजनी से सम्बन्धित मु0अ0सं0 482/23 द्वारा 457 380 भा०द०वि में वांछित अभियुक्तमा १ प्रमोद तिवारी उर्फ सिन्टू पुत्र रामचन्द्र तिवारी निवासी करोमा थाना बडागाव जनपद वाराणसी। 2 । छोटू उर्फ छोटे पुत्र विजय कुमार निवासी औसानपुर थाना बडागांव जनपद वाराणसी व 3. विकास कुमार पुत्र बचाऊ राम निवासी औसानपुर थाना बडागांव जनपद वाराणसी को आज दिनांक- 01.11.2023 को हरहुआ थाना बड़ागाव से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे व निशानदेही पर चोरी गयी एक अदद लाइसेन्सी रिवाल्वर मय 16 अदद कारतूस पीली व पलसफेद धातु के आभूषण चांदी के बर्तन देवी देवताओं की तांबे व पीतल की मूर्तियां व अन्य घरेलू सामान के साथ घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा को बरामद कर थाना शिवपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण।
- प्रमोद तिवारी उर्फ सिन्टू पुत्र रामचन्द्र तिवारी निवासी करोमा थाना बडागाव जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष। .छोटू उर्फ छोटे पुत्र विजय कुमार निवासी औसानपुर थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष
2 3. विकास कुमार पुत्र बचाउ राम निवासी औसानपुर थाना बडागाव जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
एक अदद लाइसेन्सी रिवाल्वर मय 16 अदद कारतूस।
एक अदद मंगलसूत्र 02 जोड़ी अंगूठी 01 जोड़ी पायल कान के टप्स।
चांदी की दो कटोरी चांदी के दो चम्मच चादी का एक गिलास।
तांबे व पीतल की देवी देवताओं की मूर्तियों व बर्तन।
एक बड़ा गैस सिलेण्डर
घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा नंबर UP65LT7667गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम।
प्रभारी निरीक्षक रविशंकर त्रिपाठी थाना शिवपुर कमिश्ररेट वाराणसी।