बदायूं में पलभर में बिछ गईं बच्चों की लाशें…


बदायूं के म्याऊं क्षेत्र में सोमवार सुबह स्कूल बस और वैन की टक्कर होने से चार बच्चों समेत पांच की मौत हो गई। मृतकों में स्कूल बस चालक और उसका बेटा भी शामिल है। डीएम ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सोमवार को सुबह करीब आठ बजे म्याऊं थाना क्षेत्र में नवीगंज के पास हुए दर्दनाक हादसे ने लोगों का दिल झकझोर दिया, जिसने भी हादसे की खबर सुनी वो स्तब्ध रह गया। यहां स्कूल बस और वैन की टक्कर होने से चार बच्चों समेत पांच की मौत हो गई। मृतकों में स्कूल बस चालक और उसका बेटा भी शामिल है। हादसे में 15 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं।
हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर इधर-उधर लहूलुहान पड़े बच्चों की हालत देखकर लोगों का कलेजा कांप गया। कई बच्चे वैन और बस में दर्द से कराह रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल भिजवाया। कई घायल बच्चों की हालत गंभीर बताई गई है। उधर, हादसे के बाद एक स्कूल संचालक ताला लगाकर फरार हो गया है।
हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़ – फोटो : अमर उजाला
कैसे हुआ भीषण हादसा
सोमवार को सुबह जवाहर नगला म्याऊं-उसावां मार्ग स्थित सत्यदेव विद्या पीठ इंटर कॉलेज की बस और एसआर पब्लिक स्कूल गौतरा की वैन गांवों से बच्चों को लेकर जा रही थी। नवीगंज के पास स्कूल बस और वैन की भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी। जिससे टक्कर इतनी भीषण हुई कि स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
स्कूल वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जानकारी मिलते ही डीएम मनोज कुमार और एसएसपी डॉ. ओपी सिंह प्रशासनिक अमले के साथ अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने घायल बच्चों के बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों को निर्देश दिए। पीड़ित परिजनों से बात की। डीएम ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
मृतकों के नाम

  1. बस ड्राइवर ओमेंद्र निवासी गांव लभारी
  2. कौशल्या पुत्री हरवंश निवासी नवीगंज, उसावां
  3. प्रदीप पुत्र मदनलाल निवासी ग्येतिया, हजरतपुर
  4. खुशी पुत्री प्रदीप निवासी ममोरा, हजरतपुर
  5. हर्षित पुत्र ओमेंद्र निवासी निवासी गांव लभारी
    घायल छात्र के नाम
    1- कौशल (12)
    2- पारुल (08)
    3- रूद्र प्रताप (05)
    4- अरुण कुमार (12)
    5- आयुष (07) पुत्र महेश गुप्ता
    6- प्रांशी (06) पुत्री मदन पाल ग्योती
    7- इंद्रजीत (08) पुत्र जगपाल ग्योती
    8- भाग्यश्री (10) पुत्री जगपाल ग्योती
    9- सर्वज्ञ शर्मा (04) पुत्र रोहित शर्मा
    10- इशिता पुत्री राकेश पाल
    11.अनिकेत पुत्र रामबहादुर
    12.अतुल पुत्र मैकूलाल
    13.आकाश पुत्र अवधेश

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks