
चोपन। स्थानीय टेंपू स्टैंड पर रविवार को मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने पत्रकार संघ कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्र हित पत्रकार का प्रथम कर्तव्य है। पत्रकार की लेखनी संवेदनशीलता के मर्म से भरी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भले ही पत्रकारिता चुनौतियों से भरा हुआ क्षेत्र है फिर भी पूरे समाज और देश को आईना दिखाने के साथ-साथ एक पथ प्रदर्शक का काम भी पत्रकार को करना होता है। वरिष्ठ राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारिता शुरु से ही आसान विषय नहीं रहा लेकिन वर्तमान में पत्रकारिता उस दौर से गुजर रही है जहां पर समाज और राष्ट्र निर्माण में पत्रकार की भूमिका को लेकर सवाल खड़े होते हैं तथा नकारात्मक पत्रकारिता जहां विध्वंस का सबब बन सकती है वहीं सकारात्मक पत्रकारिता नव निर्माण करके नई दिशा देने का काम करती है। मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज के सजग प्रहरी हैं। पहले की अपेक्षा पत्रकारिता की चुनौती और जिम्मेदारी में अब इजाफा हुआ है तो वहीं लगातार कलमकारों की आवाज को कुचलने का प्रयास किया जाता है किन्तु देश और समाज के विकास में सजग पत्रकारिता के बदौलत सभी क्षेत्रों में विकास का मुकाम और परिणाम हासिल किया जा सकता है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सतीश भाटिया, जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी,थानाप्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह,राजा मिश्रा, डंपू सिंह,सुनील तिवारी, सत्य प्रकाश तिवारी, डॉ0 सत्येंद्र आर्य,प्रदीप अग्रवाल,रोहित बिंद,संतोष साहनी,अमित सिंह,दिनेश पांडेय,मनीष सिंह,अशोक सिंघल,कन्हैया अग्रहरी,ज्ञानेंद्र पाठक, रिजवान अहमद,राजेश अग्रहरी,अंकित पांडेय,विकास चौबे,राधारमण पांडेय,नीरज पाठक,राजबंश चौबे,कृपाशंकर पाठक,सत्यदेव पांडेय,पं जितेंद्र पाठक इत्यादि लोग मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम के अंत में मनोज चौबे ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया|