
कासगंज, । शहर कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज बस स्टैंड के समीप पीछे से कार में टक्कर मारकर गालीगलौज, असलहों की बटों से मारपीट करने के मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख व दो अन्य के विरुद्ध पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि उन लोगों ने उनकी कार को टक्कर मारकर उन्हें पीटा। चीखपुकार पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पीडित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में यतेंद्र पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी नगला पीपल कासगंज ने बताया है कि 25 अक्तूबर की रात करीब साढ़े नौ बजे वह कार लेकर सीएनजी डलवाने जा रहे थे। शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास से गुजरते समय पीछे से आ रही एक कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जब तक वह कुछ समझ पाते, तब तक कार में सवार पूर्व ब्लॉक प्रमुख अविनाश सिंह निवासी सिरोली ढोलना व दो अन्य लोग उतर आए। गालीगलौज शुरू कर दी।
विरोध करने पर लाइसेंसी असलहों की बटों से भी उन पर प्रहार किया, जिससे चोटें आईं। उन्होंने बचाव करते हुए चीखपुकार की तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए और मारपीट का विरोध किया। इसके बाद सभी आरोपी कार में सवार होकर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर नामजद पूर्व ब्लॉक प्रमुख व उसके दो साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।