गणेश हास्पिटल कैम्पियरगंज में की गई सुगर और बीपी की नि: शुल्क जाँच
डॉ दीपक चन्द्र श्रीवास्तव ने मरीजों को दिया नि: शुल्क परामर्श

कैम्पियरगंज, गोरखपुर।
गणेश हास्पिटल कैम्पियरगंज में प्रत्येक शुक्रवार को नि: शुल्क जाँच और परामर्श के क्रम में दिनांक 27/10/2023 को पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध डॉ दीपक चन्द्र श्रीवास्तव की उपस्थिति में नि: शुल्क जाँच और परामर्श कैम्प का आयोजन किया गया। डॉ दीपक चन्द्र श्रीवास्तव गोरखपुर एम्स तथा अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।इस कैम्प में विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 80 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें नि: शुल्क चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया। हमारे संवाददाता से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह प्रत्येक शुक्रवार को गणेश हास्पिटल कैम्पियरगंज गोरखपुर में परामर्श सम्बंधित अपनी सेवाएं नि: शुल्क देते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग आज जाँच और परामर्श के लिए उपस्थित नहीं हो पाए हैं वे अगले शुक्रवार को अपनी जाँच कराकर नि: शुल्क उचित परामर्श लें सकते हैं। सुगर,बीपी, हृदय रोग,थायराइड , किडनी,लीबर, पीलिया, गठिया, कोलेस्ट्रॉल आदि रोगों के उपचार के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि समय-समय पर जांच कराकर अपनी दिनचर्या में आवश्यक सुधार कर इन्हें पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है।
इस अवसर पर गणेश हास्पिटल कैम्पियरगंज के व्यवस्थापक डॉ राम कुमार मौर्य, उमेश कुमार मौर्य तथा अपने अन्य स्टाफ सहित सहयोग में उपस्थित रहे।