आगरा न्यूज
आपसी विवाद में 20 वर्षीय युवक को मारी गोली

भूपेंद्र उर्फ़ गब्बर के सीने में लगी गोली
सुबह 5:00 बजे दुकान खोलते वक्त आरोपी ने दिया घटना को अंजाम
पानी का प्लांट और परचून की दुकान चलाता है युवक
गोली लगने से युवक हुआ गंभीर घायल
मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने युवक को कराया एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती
आरोपी युवक हुआ मौके से फरार
पानी के प्लांट को लेकर बताया जा रहा है दोनों में विवाद
थाना एत्माउद्दौला के गौतम नगर कुएं वाली गली की घटना