
सपा की सरकार बनने पर मैहर का चहुमुंखी विकास किया जाएगा
मैहर। समाजवादी पार्टी के नेता एवं मैहर विधानसभा के सपा प्रत्यासी चंद्र प्रकाश पटेल उर्फ छोटू ने मैहर के विकास के मुद्दे पर पहली प्रथमिकता युवा बेरोजगारों को दिया गया है अगर प्रदेश में सपा की सरकार बनी तो शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाना पहल प्राथमिकता होगी। क्षेत्र के जातिगत समीकरण में अपने आप को 8० प्रतिशत सामाजिक वोट का अधिकार बताया । पिछड़ा वर्ग से पटेल समाज की 8० प्रतिशत वोट उन्हें मिल रही हैं और अपना प्रतिद्बंदी विधायक नारायण त्रिपाठी को बताया ।
श्री पटेल ने कहा कि करोना काल में मैं क्षेत्र के 1० हजार लोगों को लाया था अगर इन लोगों को रोजगार मिल गया होता तो ऐ लोग बाहर नौकरी के लिए नहीं जाते। कल मै 26 किलोमीटर तक यात्रा निकाली तो मुझे यह एहसास हो गया कि पहले एक बार 2००3 में सपा पर विश्वास कर पार्टी को मौका दिया था इस बार फिर से 2०23 में मुझे विधायक बनाकर जनता अपनी आर्शीवाद देकर भोपाल भेजेगी। जनता ने सरकार बनाई जो मैहर के विकास के लिए पूरा जोर लगा दूंगा।