कन्नौज ब्यूरो राजू वर्मा
नशे में धुत दबंगों ने पिकअप चालक को पीटा
कन्नौज l सदर कोतवाली क्षेत्र के सढ़ियापुर गांव में नशे में धुत दबंगो ने रास्ता बंद कर दिया। रास्ते से गुजर रहे पिकप चालक ने रास्ता खोलने के लिये कहा तो चार दबंगो ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचे घायल को परिजन कोतवाली लेकर पहुंचे जहां से उसे इलाज के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया।

सदर के गोसाइदासपुर का कमलेश पिकप चलाता है। वह सुबह पास के ही पटियन गांव आलू लोड करने जा रहा था। जैसे ही वह दूसरे गांव सढ़ियापुर पहुंचा तो कुछ दबंग नशे में धुत होकर रास्ता बंद किए बैठे थे। जब उसने रास्ता खोलने को कहा तो दबंगो ने थोड़ी देर इंतिजार करने को कहा। थोड़ी देर बाद जब कमलेश गाड़ी से उतरकर रास्ता खोलने के लिये बढ़ा तो चारों ने उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। खून से लथपथ कमलेश किसी तरह भागकर अपने गांव पहुंचा और पिता को घटना बताई। बुजुर्ग पिता घायल बेटे को लेकर कोतवाली पहुंचा और हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिये भेज कार्यवाही शुरू कर दी है।