उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर के माध्यम से भेजा ज्ञापन

नेहा श्रीवास झाँसी..
झाँसी जिले के थाना मऊरानीपुर में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ झूठे अपराधित धाराओं में लिखा मुकदमा। कई भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर जैसे की दिनेश राजपूत नगर मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के साथ इसी प्रकार कल्लू बादल,अमित कटारे विजय गुप्ता,कल्लू कुशवाहा के खिलाफ पहले मुकदमा लिखाये गये हैं। इसी क्रम में मऊरानीपुर 155 प्रांतीय जलविहार के दौरान पुलिस के द्वारा नगर पालिका के अध्यक्ष पुत्र प्रतिनिधि आयुष श्रीवास एवं दो पार्षदों के खिलाफ मुकदमा लिखाया गया। जो कि निर्दोश लोग है। अशांति फैलाने वाले लोग हैं उनके खिलाफ मुकदमा लिखना चाहिये। मेले में चारों तरफ लगाये गये। सी0सी0टी0वी0 कैमरे में सारी घटना कैद है। उसमें पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों पर लाठी चार्ज करायी गई। सी0सी0टी0वी0 कैमरा देखने से सारी घटना की सच्चाई की जा सकती है। इसी प्रकार एक मुकदमा दुकानदार व झूले में लगे कर्मचारीयों के बीच आपसी झगड़ा हुआ। जिसके लिखित शिकायत नाव झूला मजदूर ने थाना मऊरानीपुर में की लेकिन उस पर पुलिस वालों ने कोई संज्ञान नहीं लिया। यदि पुलिस संज्ञान लेती तो दोबारा झगड़ा नहीं होता। तब पुनः झूला वाले मजदूर के साथ लड़ाई हुई। जिसमें मारपीट के दौरान चोटे आई। जिसका मुकदमा एक तरफी झूला मलिक अशोक नगरिया व विनोद पांचाल मेला दुकानों के ठेकेदार व इफरान खां आदि के खिलाफ हरजन एक्ट का मुकदमा लिखाया गया। जिस जगह झगड़ा हुआ उस जगह भी सी0सी0टी0वी0 कैमरे में सारी घटना कैद है। जिसके निरपक्ष जांच कराकर गुण – दोषी सच्चाई के आधार पर निर्दोश लोगों को ना फसाया जाये। एफ0आई0आर0 से नाम अलग कराए जाये। आगे भविष्य में मेला जलविहार की छवि खराब न हो। बाहर से आए हुए झूला मालिकों व दुकानदारों के साथ न्याय व नवनिर्वाचित पुत्र प्रतिनिधि निर्दोश आयुष श्रीवास की छवि खराब न हो। प्रार्थना पत्र में संज्ञान में लेते हुए किसी उच्च अधिकारियों से जांच कर गुण-दोष के आधार पर निर्देशों को एफ0आई0आर0 से नाम निकला जाये। और जो दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाये। जिससे सरकार की छवि साफ सुथरी न्याय प्रिय रहे। एवं आम निर्देश लोगों को न्याय मिल सके। भाजपा के कार्यकर्ता एवं आम जनता के खिलाफ विधानसभा मऊरानीपुर में झूठे मुकदमा दिखाये जाने पर थानों में रोक लगे। जिससे आम जनता को न्याय मिले एवं पुलिस द्वारा उत्पीड़न से बच सके आपकी अति कृपा होगी ।