प्रेस नोट दिनांक 07.10.2023
जनपद बरेली ।
श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत, श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली महोदय, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली महोदय व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली महोदय के संयुक्त निर्देशन में एवं
श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद बरेली महोदय के पर्यवेक्षण में मॉनिटरिंग सेल, बरेली व थाना के पैरोकार द्वारा प्रभावी पैरवी के क्रम में ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अन्तर्गत चिन्हित किये गये

मुकदमें में आज दिनांक 07.10.2023 को माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-05 (गैंगस्टर कोर्ट ) जनपद बरेली द्वारा थाना फतेहगंज पूर्वी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 29/2018 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्तगण 1- अफजाल उर्फ दरोगा पुत्र युसुफ निवासी जादोपुर थाना खुटार जनपद शाहजहांपुर 2 मुस्तफा पुत्र दूल्हे निवासी उपरोक्त 3- जाहिद उर्फ जाबिर पुत्र सरदार हुसैन निवासी भिलई खेडा थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत 4- शाहरूख पुत्र अफजाल निवासी उपरोक्त को दोषसिद्ध करते हुऐ उपरोक्त वाद में प्रत्येक को 05- 05 वर्ष के सश्रम कारावास व 05-05 हजार रूपये (कुल जुर्माना 20 हजार रूपये) के अर्थदण्ड से दण्डित किया अर्थदण्ड अदा न करने पर 06 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास के दंण्ड से दण्डित किया गया । विवरण निम्नवत् है:- वादी श्री निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह थाना फतेहगंज पूर्वी के द्वारा बावत अभियुक्तगण गैंग बनाकर लूट डकैती कर अवैध तरीके से अवैध धन अर्जित करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 29 / 2018 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्तगण 1-अफजाल उर्फ दरोगा पुत्र युसुफ निवासी जादोपुर थाना खुटार जनपद शाहजहांपुर 2- मुस्तफा पुत्र दूल्हे निवासी उपरोक्त 3- जाहिद उर्फ जाबिर पुत्र सरदार हुसैन निवासी भिलई खेडा थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत 4- शाहरूख पुत्र अफजाल निवासी उपरोक्त को दोषसिद्ध करते हुऐ उपरोक्त वाद में प्रत्येक को 05-05 वर्ष के सश्रम कारावास व 05-05 हजार रूपये ( कुल 20 हजार रूपये जुर्माना) के अर्थदण्ड से दण्डित किया अर्थदण्ड अदा न करने पर 06 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास के दंण्ड से दण्डित किया गया।
सजा दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पुलिस व अभियोजन कर्मियों का विवरण-
1- श्री मुकेश प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध / नोडल अधिकारी ऑपरेशन कन्विक्शन जनपद बरेली ।
2- एडीजीसी श्रीमती अचंल सक्सेना माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 05 (गैंगस्टर कोर्ट) जनपद बरेली ।
3- कोर्ट पैरोकार का० अंकित कुमार थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली ।
4- कोर्ट मोहर्रिर हे०का० विनोद कुमार एडीजे-05 गैंगस्टर कोर्ट बरेली ।