
एटा ~ नवागंतुक पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ रेंज ने किया जनपद एटा का औचक निरीक्षण, राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश। आज दिनांक 04.08.2020 को पुलिस नोडल अधिकारी/पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ श्री दीपक रतन द्वारा जनपद आगमन पर पुलिस लाइन एटा में सलामी लेने के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह एवं समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था, अपराध समीक्षा तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद में लाॅकडाऊन का प्रभावी रूप से पालन कराये जाने एवं हॉटस्पॉट एरिया में ड्यूटी करते समय पुलिसकर्मियों द्वारा सतर्कता बरतने सम्बन्धी मीटिंग आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ रेंज अलीगढ़ द्वारा दिनांक 05.08.2020 को जनपद अयोध्या में प्रस्तावित भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर जनपद में विशेष सतर्कता बरतने एवं समस्त अधिकारियों को उक्त अवधि में लगातार भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री ओमप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री राहुल कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।