मानव की सेवा करना ही मनुष्य का मौलिक कर्तब्य होना चाहिए -दिपक सिंह

जौनपुर में आज के मौलिक परिवेश में जहां पर लोग अपने दिनचर्या में इतने व्यस्त हैं कि किसी को किसी कि चिन्ता नही है। आपको बता दें लाइन बाजार थाने पर तैनात दीपक सिंह जो की पुलिस विभाग में दीवान के पद पर कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इंसान ही इंसान की मदद करता है हमारा ऐसा मानना है कि इंसान की सेवा करना ईश्वरी सेवा के सामान मानी गई है तथा हम सभी को बीमार व्यक्तियों की यथा सामर्थ सेवा व मदद अवश्य करनी चाहिए। जिससे व्यक्ति स्वस्थ और निरोगी हो सके उन्होंने अपने थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर प्रशांत पाण्डेय को बीमारी के हालात में देखा तो उनका मन नहीं माना उन्होंने तत्काल नजदीक के चिकित्सालय में ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया तथा ईश्वर से स्वस्थ होने की कामना किया ।