
एटा – थाना जैथरा पुलिस को मिली सफलता, ग्राम साकीपुर में अतिरिक्त दहेज की माँग को लेकर हुई विवाहिता की हत्या के मामले में वांछित आरोपी पति गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में थाना जैथरा पुलिस द्वारा थाना जैथरा के ग्राम साकीपुर में अतिरिक्त
दहेज की मांग को लेकर युवती की हत्या करने की घटना में फरार चल रहे एक आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। *घटनाः-* दिनांक 11.09.2023 को वादी रामकिशोर पुत्र श्री मोतीलाल निवासी लहचोरा थाना जैथरा जिला एटा ने थाना जैथरा पर सूचना दी कि अतिरिक्त दहेज की माँग पूरी न होने पर ससुराली जनों ने प्रताडित करते हुये वादी की पुत्री की हत्या कर दी है। इस सूचना पर थाना जैथरा पर मु0अ0सं0- 300/2023 धारा 498ए, 304बी भादवि0 व 3/4 डीपी एक्ट बनाम कर्मवीर आदि 04 नफर पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारीः-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना में फरार चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना जैथरा को निर्देशित किया गया। जिस पर थाना जैथरा पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी श्री शुधांशू शेखर व प्रभारी निरीक्षक जैथरा श्री फूलचन्द्र के नेतृत्व में दिनांक 04.10.2023 को मुकदमा उपरोक्त के आरोपी पति कर्मवीर पुत्र पप्पू उर्फ वीरेन्द्र निवासी ग्राम साकीपुर थाना जैथरा जनपद एटा को दरियावगंज तिराहा जैथरा से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपताः–
- कर्मवीर पुत्र पप्पू उर्फ वीरेन्द्र निवासी ग्राम साकीपुर थाना जैथरा जनपद एटा।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बलः–
- उ0नि0 धीरज शर्मा
- का0 गिरेन्द्र
- का0 अजीत कुमार
- का0 रोविन