मिस टीन यू.पी फॉरएवर इंडिया शिवांगी विश्वकर्मा का बनारस पहुंचने पर भव्य स्वागत।

वाराणसी रामनगर मार्ग स्थित हैं आवास पर आज मिस टीन यू.पी फॉरएवर इंडिया शिवांगी विश्वकर्मा के घर पहुंचने परिजनों, रिश्तेदारों व समर्थक प्रशंसकों द्वारा रोड शो एवं डीजे के साथ लंबा रोड शो निकाल कर आगमन किया गया।
उक्त अवसर पर शिवांगी विश्वकर्मा ने इस उपलब्धि पर माता-पिता तथा अपने विद्यालय टीचर शिक्षक एवं अपने सभी बड़ों जनों को इस जीत का श्रेय दिया वह सभी को प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद कहा साथ ही आगे चलकर अभिनय की दुनिया में अपने सपने को पूरा करने की बात कही
माता – श्रीमती सुनीता देवी पिता का नाम- राजीव शंकर विश्वकर्मा को आवास पर बधाई देने वालों का ताता लगा रहा। जिनमें सावित्री देवी बाल मुकुंद विश्वकर्मा जयप्रकाश विश्वकर्मा पन्नलाल विश्वकर्मा अजय विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा सौरभ विश्वकर्मा नीलम सुषमा गुड़िया अर्चना अनामिका पुष्पा निर्मला आदि परिजनों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।