
मां शीतला रामलीला समिति उरुवा का अधिवेशन संपन्न…
प्रयागराज :- प्रयागराज के मेजा विधानसभा क्षेत्र के उरुवा ब्लॉक अंतर्गत मां शीतला रामलीला समिति का अधिवेशन संपन्न हो गया है इस दौरान समिति के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
रामलीला का मंच 26 अक्टूबर से शुरु करने की रणनीति तय की गई इस मौके पर अधिवक्ता नीरज तिवारी, दिनेश चंद्र , मोतीलाल कुशवाहा, फूलचंद पटेल आदि उपस्थित रहे।
रामलीला समिति उरूवा के कारण से लोगों में काफी उत्साह का माहौल है और राम लीला का शुभारंभ होने की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्षेत्रवासी अधिवक्ता नीरज तिवारी ने बताया कि राम लीला रामायण से संबंधित सभी पाठकों की तैयारी कर इंतजार कर रहे हैं किस प्रकार प्रभु श्री राम की चलचित्र को एवं उनके द्वारा किए गए उन महानकार्यो को लोगों में दर्शाया जा सके और सनातन लोक आस्था को और मजबूत कर उसे जन जन तक पहुंचाया जा सके।