एटा में 7,8,9 व 10 दिसम्बर को पुस्तक मेला होगा

विगत 7 वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी 7,8,9 एवं 10 दिसम्बर, 2023 को उ०प्र० के एटा जनपद स्थित राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण में स्व० श्री बृजपाल सिंह यादव,पी.ई.एस. की स्मृति में पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। पुस्तक मेले में गत वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी नेशनल बुक ट्रस्ट, राजकमल, वाणी, सम्यक, गार्गी, जनचेतना, गौतम, सस्ता साहित्य मंडल, ज्ञान संपदा, ज्ञानदीप, संभव, मानसी, सूर्य भारती, यूनीवर्सल, स्वराज, नवारुण आदि स्थानीय एवं प्रदेश तथा देश के ख्यातनामा प्रतिष्ठित प्रकाशक भाग ले रहे हैं। इसमें सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, साहित्यिक, वैज्ञानिक, सामान्य ज्ञान सहित प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों के अतिरिक्त विश्व की महान विभूतियों की जीवनियां आकर्षण का केन्द्र होंगी।
इसकी जानकारी देते हुए मेला संयोजक ए.आर. एम. मैनपुरी श्री संजीव कुमार ने बताया कि
इस पुस्तक मेले में मैग्सैसे पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता माननीय डा० श्री संदीप पाण्डेय, पद्मश्री से सम्मानित पर्यावरणविद राजा श्री लक्ष्मण सिंह व श्री उमाशंकर पाण्डेय, प्रख्यात पत्रकार, नदी विषयक मामलों के विशेषज्ञ एवं पर्यावरण विभूषण सम्मान से सम्मानित श्री पंकज चतुर्वेदी, पर्यावरणविद राष्ट्र रत्न श्री ज्ञानेन्द्र रावत, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आई.पी.एस. श्री अजय चौधरी, आई जी सी.आर.पी.एफ. आई पी एस श्री अंशुमान यादव, प्रख्यात कर्मवीर, बाबा आमटे स्मृति भूषण एवं अनुपम मिश्र स्मृति सम्मान से सम्मानित पर्यावरण के क्षेत्र में अमरोहा माडल के प्रणेता उप जिलाधिकारी शामली श्री मांगेराम चौहान, पूर्व सदस्य लोक सेवा आयोग मेजर श्री संजय यादव, विश्व जल परिषद फ्रांस के सदस्य पर्यावरणविद डा० जगदीश चौधरी एवं उत्तराखंड में प्लास्टिक विरोधी अभियान की प्रमुख, ग्राफिक इरा यूनीवर्सिटी की प्रोफेसर,जानी मानी नृत्यांगना एवं थैले वाली महिला के नाम से विख्यात डा० अनुभा पुंढीर सहित ख्यात प्रमुख शिक्षाविद, समाजसेवी, समीपस्थ जनपदों के प्रबुद्ध बुद्धिजीवी, स्कूल-कालेजों के छात्र-छात्राएं सहभागिता करेंगे। अतः इस अवसर पर आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।