
कासगंज,दूसरी शादी को लेकर विवाद : हत्या। दो पुलिस हिरासत में।
थाना ढोलना के अन्तर्गत ग्राम घिनौना से आज एक व्यक्ति सतेन्द्र यादव की हत्या का समाचार है ।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि सतेन्द्र यादव ने दो शादियां कर रखी थी जिसको लेकर विवाद था , गांव में आने जाने को लेकर विवाद बढ़ा और उक्त व्यक्ति की हत्या हो गई । उन्होंने बताया कि घटना की गम्भीरता पर पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य संकलन कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उन्होंने बताया कि मुख्य अभियुक्त आकाश मौर्य और अन्य अभियुक्त को हिरासत में ले पुलिस पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दूसरी शादी को लेकर हुए विवाद का प्रतीत होता है।