
कासगंज,पिता पर लाठी से वार करने वाला , पत्नी सहित गिरफ्तार।
थाना सोरों के अन्तर्गत ग्राम भड़पुरा निवासी दुर्जन सिंह ने थाना सोरों पर एक लिखित तहरीर दी कि उसका बड़ा बेटा ध्रुव राज अपनी पत्नी चांदनी के साथ उसके घर पर रात के १२ बजे के करीब आया और गाली-गलौच करने लगा , प्रतिरोध करने पर उसने उस पर और पत्नी सीमा पर लाठी से वार कर दिया , और चोट पहुंचा दी जिसपर छोटा बेटा वि शाल हमें बचाने पहुंचा तो ध्रुव ने जेब से अवैध तमंचा निकाल कर विशाल के पेट में गोली मार दी , जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया , ध्रुव के साथ उसकी पत्नी चांदनी भी शामिल है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुअसं ५१६/ २३में धारा ३०७/ ३२३/ ५०४/ ५०६ /३४ भादंवि के अनुरूप मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने घटना की गंम्भीरता पर अभियुक्त गणों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए ,जिस पर क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी सोरों देवेन्द्र त्यागी और उकी टीम द्वारा ध्रुव राज उसकी पत्नी चांदनी को एक अवैध तमंचा ३१५ बोर , एक खोखा कारतूस ३१५ बोर सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया बताया जाता है।