मैनपुरी में चार लोग डूबे, तीन की मौत: गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा,

मैनपुरी में चार लोग डूबे, तीन की मौत: गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा, गंभीर हालत में एक को ले जाया गया सैफई

मैनपुरी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। महर्षि मार्कंडेय आश्रम के कुंड में चार युवक डूब गए। इनमें से तीन की मौत हो गई। वहीं, एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए सैफई रेफर किया गया है।

पूरा मामला थाना क्षेत्र के महर्षि मार्कंडेय आश्रम बिधूना का है। यहां गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब सरोवर में उतरे चार युवक डूब गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन इनमें से तीन की मौत हो गई।

बरनाहल के ग्रामीण कर रहे थे प्रतिमा विसर्जन

जिले में अलग-अलग जगहों पर गणेश प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा है। इसी दौरान बरनाहल के गांव वहशी डालूपुर के ग्रामीण गांव विधूना स्थित मार्कंडेय कुंड में गणेश प्रतिका विसर्जन करने आए थे। प्रतिमा का विसर्जन किए जाने के बाद वहशी डालूपुर निवासी बिजेंद्र शाक्य (40), अजय कुमार (40), अतुल नाई (22) आर्यन (18) और एक अन्य युवक के साथ नहाने के कुंड में उतर गए। सभी लोग नहाते हुए कुंड के मध्य गहराई तक पहुंच गए और डूबने लगे।

ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

युवकों के डूबने की खबर सुनते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस दौरान आश्रम कुंड में मौजूद कुछ तैराक लड़कों ने छलांग लगा दी। काफी देर बाद एक युवक को कुंड से बाहर निकाला जा सका। वहीं बिजेंद्र, अजय, अतुल और आर्यन को कुछ देर तलाश के बाद बाहर निकाला जा सका।

वहीं, बिजेंद्र शाक्य, अतुल और आर्यन ने दम तोड़ दिया, जबकि अजय की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ वरीय पुलिस अधिकारी पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी जुटाई है। वहीं, मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।

हादसे के बाद से गांव में मातम

इस हादसे के बाद ​​​​​​​बरनाहल गांव में मातम पसरा हुआ है। कुलदीप शाक्य के बेटे आर्यन की मौत के बाद उसके परिजन बदहवास हो गए हैं। वहीं पड़ोसी अतुल सविता के पिता विनोद सविता का रो-रोकर बुरा हाल है। गीरीश चंद्र सविता अपने बेटे अजय की मौत की खबर सुनने के बाद स्तब्ध है। आसपास के कई गांवों के लोग और रिश्तेदार मृतकों के घर पहुंचे हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks