
कासगंज,गोली काण्ड के आरोपी , पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार।
24सितंम्बर को गणपति विसर्जन यात्रा के दौरान फायरिंग से गम्भीर रूप से घायल हुए अभिषेक कश्यप और बौबी कश्यप के तीन आरोपी आज दोपहर बाद हुई पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिए गए।
अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने बताया कि हजारा नहर की पटरी पर चैकिंग के दौरान बाइक पर सवार तीन युवकों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जिससे पुलिस ने भी आत्म रक्षार्थ गोली चलाई जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लगी है ,दो बदमाशों ने खेतों में भागने की कोशिश की जिन्हें भाग कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्तों में एक अभियुक्त सुमित बाल्मीकि पुत्र राम खिलाड़ी निवासी गली मनौटा बाल्मीकि बस्ती है , जिसके पैर में गोली लगी है ,उस पर 25000 रु का इनाम भी घोषित बताया जाता है। जबकि अन्य दो के नाम अंकुर भारद्वाज पुत्र अवधेश भारद्वाज निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना कासगंज, तथा आकाश माथुर पुत्र जगदीश निवासी आवास विकास कालोनी कासगंज बताए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से तीन अवैध तमंच्चे 315 बोर ,05खोखा कारतूस ,315 बोर ,03जिन्दा कारतूस 315 बोर , एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो काले रंग की , बिना नम्बर की तथा 1280 रु नकद बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि विधि विज्ञान टीम को अग्रिम कार्यवाही हेतु बुलाया गया है तथा घायल को नियमानुसार इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
डॉ विनय शौनक कासगंज।