

एटा– मुख्य आरक्षी से उप निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए पुलिसकर्मियों को मानव सम्पदा संवर्धन कार्यक्रम के तहत 03 दिवसीय संक्षिप्त व्यवहारिक प्रशिक्षण (संजीवनी) का अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) एटा, एवं अपर पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा दिए वक्तव्य के उपरांत किया गया समापन। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हॉल दिनांक 23.09.2023 से 25.09.23 तक मानव सम्पदा संवर्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत 03 दिवस का एक संक्षिप्त प्रशिक्षण कोर्स *(संजीवनी)* का आयोजन किया गया, आज दिनांक 26.09.2023 को प्रशिक्षण का समापन किया गया। इसके दौरान मुख्य आरक्षी से उपनिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए 54 विवेचकों को विवेचना केस डायरी, घटनास्थल का निरीक्षण, पीएम रिपोर्ट, मेडीकल, नक्शा नजरी, फर्द बनाना, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों की जांच, सीसीटीएनएस केस डायरी, निरोधात्मक कार्यवाही, बलवा ड्रिल की रिपोर्टिंग, ड्रोन कैमरा, बीट सूचना, कानून व्यवस्था संबंधी सूचना, मिशन शक्ति, पैरोकारों से वार्ता,महिला संबंधी अपराधों की विवेचना, विभिन्न असलहों की जानकारी आदि का प्रशिक्षण दिया गय। आज पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हाल में प्रशिक्षण उपरांत अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा श्री विनोद कुमार पाण्डे, एवं अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त समस्त पुलिसकर्मियों को 08 अलग-अलग टीमों में विभाजित कर उनकी प्रयोगात्मक परीक्षा ली गई। परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए। विवेचनाओं के संबंध में वक्तव्य देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए दिए गए।