न्यायमूर्ति ए.आर.मसूदी ने भू-सम्पदा अपीलीय अधिकरण में लाइब्रेरी का उद्घाटन किया

न्यायमूर्ति ए.आर.मसूदी ने भू-सम्पदा अपीलीय अधिकरण में लाइब्रेरी का उद्घाटन किया
लखनऊ 25 सितम्बर। (सीनीयर फोटो-जर्नलिस्ट राहुल कुमार नवरत्न ब्रजवासी द्वारा जारी 9258690097)
उत्तर प्रदेश, भू-सम्पदा अपीलीय अधिकरण, चतुर्थ तल, इन्दिरा भवन, लखनऊ स्थित लाइब्रेरी का उद्घाटन आज दीप प्रज्जवलित करके दीप प्रज्जवलित एवं फीता काटकर मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति ए.आर.मसूदी (वरिष्ठ न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय, खण्डपीठ लखनऊ) ने किया। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने अभिभाषण में कहा कि मुझे आज गरिमामयी अनुभूति हो रही है क्योंकि मैंने अपना अधिवक्ता करियर इसी इन्दिरा भदन के प्रथम तल पर स्थित राज्य लोक सेवा अधिकरण से आरम्भ किया था और आज मुझे इन्दिरा भवन के चतुर्थ तल पर स्थित इस अपीलीय अधिकरण में लाइब्रेरी के उद्घाटन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इस समारोह में अधिकरण के मा० अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति डा. देवेन्द्र कुमार अरोड़ा, मा. तकनीकी सदस्य कमलकान्त जैन, निबंधक तहरीम खान एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे। लाइब्रेरी में अधिवक्ताओं हेतु पुस्तकें एवं ए.सी.सी.आॅनलाइन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है जिसके माध्यम से अधिवक्तागण पूर्व में हुए निर्णयों को डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते हैं। कोई भी अधिवक्ता अपना आई कार्ड दिखा कर लाइब्रेरी की सुविधा प्राप्त कर सकता है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks