विलुप्त होते हुए प्राचीन खेलो जोड़ी गदा नाल व डम्बल को बढ़ावा देने के लिए अखाड़ा बजरंग व्यायामशाला ईश्वरगंगी में एक विराट दंगल किया

विलुप्त होते हुए प्राचीन खेलो जोड़ी गदा नाल व डम्बल को बढ़ावा देने के लिए अखाड़ा बजरंग व्यायामशाला ईश्वरगंगी में एक विराट दंगल किया गया।

वाराणसी

भारतीय पारंपरिक खेल उत्सव
विलुप्त होते प्राचीन खेलों जोड़ी गदा नाल व डम्बल को बढ़ावा देने के लिए दिनाँक 25 सितम्बर 2023 सोमवार शाम को अखाड़ा बजरंग व्यायामशाला ईश्वरगंगी मे एक विराट दंगल किया गया जिसमे कुल 57 पहलवानों ने हिस्सा लिया।
विजयी प्रतिभागियों को कुल 40500/- रुपये नकद धनराशि के साथ मेडल, सर्टिफिकेट व अंगवस्त्र दिया गया।
मुख्य अतिथि प्रदीप मधोक बाबा संरक्षक भारतीय पारंपरिक खेल रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री मदन यादव जी व ज्ञानशंकुल सिंह ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के आयोजक श्री मोहम्मद शाहिद ने किया।
विजयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं-
जोड़ी नम्बर-3 25-25 Kg
प्रियांशु यादव जोड़ी नम्बर-2 30-30 Kg सरजू यादव
जोड़ी नम्बर-1. 37-38 Kg
आकाश यादव गदा 2 नम्बर 38 Kg अतुल पहलवानगदा 1 नम्बर 45 Kg भोला पहलवान डम्बल 1 नम्बर 45-45Kg अभय
पहलवान डंबल 2 नंबर 30-30 Kg प्रियांशु पहलवाननाल 78kg
धनंजय पहलवान नाल 60kg
दीपक पुरी।
दंगल कार्यक्रम को सफल बनाने मे घन्शु पहलवान अन्ना पहलवान हनुमान पहलवान गुड्डू पहलवान महेश पहलवान रेयाज पहलवान पार्षद सुनील यादव आदि का सहयोग रहा तथा हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks