
कासगंज,नवागत जिलाधिकारी सुधा वर्मा की अध्यक्षता में आज थाना पटियाली पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां उन्होंने अधीनस्थों को , लोगों की समस्याएं सुनकर गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए , उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी शिकायतें राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित करके जल्दी से जल्दी निपटाया जाए।
समाधान दिवस में उपस्थित पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने स्पष्ट किया कि थाना और तहसील दिवस पर आने वाली शिकायतों पर टालामटोली नहीं की जाय, इन प्रकरणों को कत ई लम्बित न रखा जाय, लोगों की शिकायतों पर संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्हें तुरंत निस्तारित किया जाय। शिकायतें बार बार प्रस्तुत न होने पाएं। साथ ही निस्तारित समस्या की जानकारी शिकायत कर्ता को भी उपलब्ध कराई जाय।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।