वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

फिर से बनारस आने का मौका मिला – पीएम
हम चंद्रमा पर शिवशक्ति प्वाइंट पर पहुंचे- पीएम
आज चंद्रमा पर पहुंचने का एक माह पूरा- पीएम
एक शिवशक्ति का केंद्र चंद्रमा, दूसरा काशी है- पीएम
450 करोड़ की लागत से स्टेडियम बनेगा- पीएम
30 हजार लोग एक साथ मैच देख सकेंगे – पीएम
स्टेडियम पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान- पीएम
दुनिया के नए-नए देश क्रिकेट खेलने लगे हैं – पीएम
पूरे पूर्वांचल का सितारा होगा ये क्रिकेट स्टेडियम- पीएम
स्टेडियम का डिजाइन महादेव पर समर्पित- पीएम
स्टेडियम की तस्वीर देख हर काशीवासी गदगद- पीएम
क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है- पीएम
बनारस के लोग खेल स्टार्टअप के बारे में सोच सकते हैं- पीएम
स्टेडियम बनने से काशी में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे- पीएम
सरकार कदम-कदम पर खिलाड़ियों की मदद कर रही- पीएम
उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं देना प्राथमिकता है- पीएम
फिर से बनारस आने का मौका मिला – पीएम
हम चंद्रमा पर शिवशक्ति प्वाइंट पर पहुंचे- पीएम
सरकार कदम-कदम पर खिलाड़ियों की मदद कर रही- पीएम
उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं देना प्राथमिकता है – पीएम
खेल बजट को 3 गुना बढ़ाया गया है – पीएम
युवाओं को तलाशने और तराशने की जरूरत- पीएम
खेलो इंडिया अभियान से खिलाड़ियों की पहचान- पीएम
खेल प्रतियोगिताओं में बेटियां हिस्सा ले रहीं – पीएम
अब खेलों को पाठ्यक्रम में पढ़ना भी तय हुआ- पीएम