
एटा थाना मलावन के गांव मलावन में पुलिस की वर्दी पहन भाजपा नेता ने 83 हजार ठगे
पीड़िता ने दिया पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र कार्रवाई की मांग
संत कुमार पुत्र बुलाकीराम निवासी सिरसा थाना कुरावली जनपद मैनपुरी का रहने वाला है युवक
304 के मुकदमे में जेल से बाहर निकलवाने के नाम पर संत कुमार ने लिए 83 हजार
पुलिस की वर्दी पहन कर घर जाकर आशा देवी से लिए संत कुमार ने 10-11-2019 को लिए 83 हजार
रुपए लेने का वीडियो राहुल और सुमन ने बनाया
अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
संत कुमार अब पीड़ित की मां आशा देवी को जान से मारने की धमकी दे रहा है- आरोप
संत कुमार ग्राम सिरसा थाना कुरावली जनपद मैनपुरी का रहने वाला है
पूरा मामला थाना मलावन क्षेत्र के गांव मलावन का ही है
रिपोर्ट विपिन शाक्य