
रक्षाबंधन पर बहनों को भाइयों के घरों तक जाने के लिए बस में मुफ्त सफर का ऐलान मुख्यमंत्री ने किया है। आदेश के चलते रोडवेज ने बस से सफर करने वाली महिलाओं के लिए जीरो टिकट देने की तैयारी शुरू कर दी है। बस से सफर करने वाली हर बहनों को टिकट दिए जाएंगे।
राखी पर रविवार मध्यरात्रि से बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर का आदेश मुख्यालय ने किए है। इसको लेकर रोडवेज अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी है। रीजन की हर डिपो को अपनी ईटीएम मशीनों में जीरो टिकट आप्शन लोड कराने को कहा गया है जिससे सफर के दौरान कंडक्टर महिला सवारियों को जीरी टिकट देंगे। एआरएम पीतल नगरी डिपो शिव बालक ने बताया कि मुफ्त सफर की सुविधा की वजह से कंडक्टर को और ज्यादा सतर्क रहना पड़ेगा। हर हाल में महिला यात्रियों को सफर के दौरान जीरो टिकट देना होगा। इसी की मदद से बाद में चौबीस घंटे में सफर करने वाली महिला यात्रियों की स्थिति और उन पर हुए खर्च का ब्योरा भी पता चल जाएगा। कहा कि मुफ्त सफर का ऐलान में महिलाएं हर बस में सफर कर पाएंगी।