पटवारियों की हड़ताल में पहुंचे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी

पटवारियों की हड़ताल में पहुंचे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी

जायज मांगों का किया समर्थन

मैहर । लंबे समय से अनवरत चल रही पटवारियों की हड़ताल में मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा पहुंचे।वेतन वृद्धि समेत अन्य जायज मांगों का उन्होंने समर्थन किया।गौरतलब है कि लगभग 25 वर्षों से किसी भी प्रकार की वेतन वृद्धि नहीं हुई है।सन 2007 में सनावद में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पटवारियों की बहु प्रतीक्षित मांगों को पूरा करने का आश्वासन एक घोषणा के माध्यम से किया था।किन्तु आज दिनांक तक उसमे उन्होंने ने कोई अमल नहीं किया।इसी सन्दर्भ में माननीय उच्च न्यायालय भी कमेटी गठित कर जायज मांगों पर विचार करने हेतु कमेटी गठित करने के निर्देश दिए थे पर सरकार ने इस कोई ध्यान नहीं दिया।आहत हो आज राजस्व तंत्र की अहम कड़ी के रूप में कार्य करने वाला जमीनी कर्मचारी अपने को ठगा हुआ और उपेक्षित महसूस कर रहा है।किन्तु प्रदेश की शिवराज सरकार सत्ता के मद चूर कुंभकर्णी निद्रा में मस्त है।किन्तु इसका खामियाजा उस आने वाले समय में भुगतना होगा।श्री द्विवेदी ने कांग्रेस पार्टी की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन पटवारियों को दिया है।साथ ही यह भी कहा कि माननीय कमलनाथ जी तक उनका संदेश भेजकर उनके पक्ष को मा. कमलनाथ जी के समक्ष मजबूती से रखेंगे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *