
#Etah Corona Update…
चिकित्सक, परिचालक सहित तीन कोरोना पॉजिटिव
◾शनिवार को एक निजी चिकित्सक, रोडवेज का चालक और एक अन्य में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इस पर चिकित्सक को होम क्वारंटीन किया गया है।
◾शहर के मोहल्ला शिवगंज निवासी निजी चिकित्सक को एक सप्ताह पहले उन्हें बुखार आया था। शनिवार को उन्होंने जिला अस्पताल में कोरोना की जांच कराई, जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उन्हें होम क्वारंटीन कराया गया है।
◾शनिवार को रोडवेज बस स्टैंड पर स्वास्थ्य टीम द्वारा रैंडम सैंपलिंग की गई। जहां शहर के मोहल्ला यादव नगर निवासी रोडवेज का चालक पॉजिटिव निकला है।
◾शहर के मोहल्ला शांति नगर निवासी एक युवक पॉजिटिव आया।
◾सीएमओ डॉ अरविंद गर्ग ने बताया कि शनिवार को जो केस पॉजिटिव आए हैं, उन सभी से संपर्क किया जा रहा है। अगर होम क्वारंटीन रहते हैं तो टीम द्वारा जो मानक हैं, वह देखे जाएंगे। इसके बाद ही परमीशन दी जाएगी, नहीं तो उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
◾जनपद में पॉजिटिव मरीजो कि संख्या 362 पहुंची
◾रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें घरों की तरफ दौड़ी
◾जनपद में सक्रिय केस हुए 133
◾219 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे, 10 लोगों की हुई मौत