
*#Etah…* लॉक डाउन में भी खुलेंगी मिठाई व राखी की दुकान* रक्षाबंधन के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 2 अगस्त रविवार को प्रातः 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक केवल मिठाई व राखी की बिक्री करने की दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान करने के संबंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।