
एटा,परिवार परामर्श केंद्र एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैंपस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में आपसी मतभेद के कारण टूटने की कगार पर तीन खड़े परिवार को आज दिनांक 18.09.2023 को समझाकर फिर से एक साथ रहने के लिए राजी किया गया। जिनका विवरण निम्नवत है–
1. वादी खुशी पुत्री चरन सिंह निवासी मीरा चौराहा लाल रोड गोपाल थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद
प्रतिवादी दीपक पुत्र भूर सिंह निवासी पूराव थाना मलावन जिला एटा
2 वादी सुधीर कुमार पुत्र उमेश चंद्र निवासी ग्राम कुतुबपुर पोस्ट थाना बागवाला जिला एटा
प्रतिवादी काजल पुत्री रूप किशोर निवासी ग्राम भगवंतपुर थाना सकीट जनपद एटा
3. वादी विकास कुमार पुत्र रामचरन निवासी भलाईपुर थाना बागवाला जिला एटा
प्रतिवादी निर्मला देवी पुत्री खेतपाल सिंह निवासी ग्राम चपरई थाना सकीट जिला एटा
तीनों परिवारों की आपसी मतभेद के कारण परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी, तीनों परिवारों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया तो वे अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए तैयार हो गए। आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मवती निरीक्षक लक्ष्मण सिंह उपनिरीक्षक मंजीत सिंह, म0हे0कां0 मिथलेश, म0का0 गौरी, म0का0 पूजा काउंसलर नीलम गुप्ता बृजबाला वशिष्ठ उपस्थित रहे।