डीएम, एसएसपी ने ईद को दृष्टिगत शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करके लिया जायजा
डीएम, एसएसपी ने जनपदवासियों को बकरीद के अवसर पर दी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

एटा। जिला मजिस्ट्रेट सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने समस्त जनपदवासियो को बकरीद की शुभकामनाएं दी। कोविड 19 के चलते शासन के निर्देश के अनुपालन में जिले के मुस्लिम भाइयों ने मस्जिदों पर ना जाकर अपने अपने घरों पर नमाज अदा की। डीएम, एसएसपी के अलावा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। *डीएम, एसएसपी ने* कहा कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई है, जिसे देखते हुए लोगों ने शासन के निर्देश पर अपने अपने घरों पर नमाज अदा की, इसके लिए सभी मुस्लिम भाई बधाई के पात्र हैं। ईद के दौरान प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग हेतु उन्होंने मुस्लिम धर्म गुरुओं को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन कर ईद मनाने की अपील की। *इस अवसर पर* उप जिलाधिकारी सदर अबुल कलाम, क्षेत्राधिकारी सदर इरफान नासिर खान आदि मौजूद रहे।