पिपरा गांव में नाली ना होने से आवागमन रास्ते पर जलभराव से हो रही है ग्रामीणों को परेशानी

पिपरा गांव में नाली ना होने से आवागमन रास्ते पर जलभराव से हो रही है ग्रामीणों को परेशानी

जनपद श्रावस्ती के अन्तर्गत ब्लॉक गिलौला के ग्राम पिपरा में नाली ना होने के कारण गांव में इस तरह गंदगी फैल चुकी है कि गांव वालों को निकालना तो दूर की बात है वहां पर जाना लोग नहीं चाहते लेकिन मजबूरी में क्योंकि गांव का वही एक मेन रास्ता है जिससे लोग होकर गांव के बाहर निकलते हैं और इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं रहा है ना कोई अधिकारी कर रहा है गांव वालों का कहना है कि हमारे ग्राम पिपरा की सभी नालियां टूटी हुई है और कोई भी ऐसी नाली नहीं है जो पूरी तरह सही हो उसी के वजह से गांव में तमाम तरह की बीमारियां फैल रही है और लोगों के घरों में भी गंदा पानी घुस जाता है और नहीं निकल पाता है इसलिए ग्रामवासी बहुत ही परेशान है और सब ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान अजीज अली से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि हम इससे नहीं बनवा सकता हूं ।
क्योंकि मेरे पास बजट नहीं है इसलिए नहीं बनवा सकता ।
इसके बारे में कई बार गांव वाले से उच्च अधिकारियों अवगत कराया है।
लेकिन नाली अभी तक नहीं बन पाया।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks