
बेलगाम कोतवाल के कारनामे
77 वर्षीय वृद्ध महिला से दुर्व्यवहार
एटा,थाना कोतवाली बागवाला के प्रभारी निरीक्षक कोतवाल नरेश सिंह के एक के बाद एक नए – नए कारनामे सामने आ रहे हैं , इसी क्रम में एक 77 वर्षीय वृद्ध महिला ने अपनी पीड़ा साझा की है ।
वीरावती नाम की 77 वर्षीय वृद्ध महिला ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि उसकी जमीन पर कुछ लोग कब्जा कर रहे थे , जब वह उनकी शिकायत करने प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह के पास पहुंची तो उन्होंने दुर्व्यवहार करते हुए वृद्ध महिला को भगा दिया ।
कोतवाल के दुर्व्यवहार का यह कोई पहला किस्सा नहीं है इससे पहले भी एक जनप्रतिनिधि ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को बताया था ।
थाने में क्यों रहता है वसूली स्पेशलिस्ट रिटायर्ड दरोगा
नाम न छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया
कि प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह ने एक वसूली स्पेशलिस्ट रिटायर्ड दरोगा को थाना हाजा पर रखा है , जो अवैध वसूली के साथ लिखा पढ़ी का भी काम करता है अब प्रश्न यह उठता है कि इस रिटायर्ड दरोगा का थाना हाजा पर क्या काम है ?
इस तथाकथित रिटायर्ड दरोगा की नियुक्ति थाना बागवाला पर किसने की है , इन प्रश्नों का उत्तर तो पुलिस के मुखिया ही दे सकते हैं क्योंकि उन्हें के आदेश पर थाने में लोगों की नियुक्ति होती है ।
जनता से करता है दुर्व्यवहार
यह तथाकथित वसूली स्पेशलिस्ट रिटायर्ड दरोगा जनता के समक्ष ऐसे ऐसे शब्द बोलते हैं जिन्हें आप अपने परिवार के लोगों के सामने बोल भी नहीं सकते ।
वसूली स्पेशलिस्ट के विरुद्ध है पर्याप्त प्रमाण
अनादिकृत रूप से थाना हाजा पर रहने वाले इस वसूली स्पेशलिस्ट दरोगा के वीडियो एवं फोटो है जो थाना में इसकी मौजूदगी को स्पष्ट रूप से प्रमाणित करते हैं ।
लगातार लग रहे दागों के बावजूद अब तक सुरक्षित है नरेश सिंह का दामन
एक के बाद एक हुए विवादों में प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह अब तक शान के साथ अपने पद पर बने हुए हैं ।
भले ही महिला की हड्डियां टूटने के बाद कई दिन तक मुकदमा न लिखने का मामला हो
थाने पर अनाधिकृत रूप से प्राइवेट रूप में रिटायर्ड दरोगा को रखने का मामला हो या जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला हो
या वृद्ध महिला के साथ दुर्व्यवहार का मामला हो , इसके बाद भी नरेश सिंह के दुर्व्यवहार के शिकार तमाम व्यक्ति आपबीती बताने को तैयार हैं ,
कल के समाचार के बाद कुछ अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी हमसे संपर्क किया है और अपने साथ हुई आप बीती घटनाओं को जनता के सामने रखने की बात कही , जो अगले एपिसोड में आपके सामने रखी जाएंगी।