“योगी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी” से गूंज उठा कचहरी परिसर
नाराज़ अधिवक्ताओं व मुनव्वर एडवोकेट ने उत्तर प्रदेश सरकार के पुतले को जूतों से पीटकर फूंका

मुज़फ्फरनगर
अपनी मांगे पूरी न होने से नाराज़ अधिवक्ता हड़ताल पर डटे हुए हैं। मांग पूरी न होने के कारण अधिवक्ताओं की हड़ताल थमने का नाम नहीं ले रही है, आज मुजफ्फरनगर जिला बार संघ से जुड़े अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। ज़िला बार संघ के अध्यक्ष अनिल जिंदल ने कहा कि हापुड़ में हुए अधिवक्ताओं पर हुए अत्याचार से अधिवक्ताओं की सुरक्षा एवं प्रदेश सरकार द्वारा अधिवक्ताओं की मांगों को पूरा न करना प्रदेश सरकार की भूमिका दर्शाता है। बार संघ के महासचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि हमारी मांगे पूरी न होने तक हम डटे रहने को तैयार है। हापुड़ में हुए अधिवक्ताओं पर अत्याचार के बाद से डीएम व एसएसपी को न हटाना प्रदेश सरकार की तानाशाही दिखाता है। उत्तर प्रदेश सरकार के पुतले पर जूते बरसाने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता हाजी मुनव्वर ने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए हम दिन रात एक कर संघर्ष करते हैं। उसके बदले में प्रदेश सरकार हमें अनदेखा कर रही है। आज हमारा प्रदर्शन प्रदेश सरकार की अनदेखी व तानाशाही के खिलाफ है। यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम प्रदर्शन जारी रखेंगे। प्रदर्शन में बार संघ के अध्यक्ष अनिल जिंदल महासचिव जितेंदर कुमार, हाजी मुनव्वर, शिवम त्यागी, अली मेहदी, विवेक त्यागी,दानिश शेर खान, विकास कश्यप, भूपेंद्र आर्य, अमन गोयल, शावेज खान,रागिब,काजी असद, अमित कुमार, योगेश, लोकेश, ज़हीरउदीन, नवाज़ हुसैन,खुर्रम उस्मानी, शबी अब्बास आदि अधिवक्तागण मुख्य रूप से मौजूद रहे।