दुखद समाचार
अयोध्या मिल्कीपुर।
आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत

बाइक से जा रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत।आकाशीय बिजली गिरने से मौत । एक किशोर मुकेश यादव कोदई का पुरवा हिसामुद्दीनपुर का तो दूसरा आदित्य यादव सिडिंहर वारून बाजार का निवासी।बाइक में पेट्रोल भराकर वापस लौटते समय सिद्धनाथ मंदिर के पास हुई घटना।