राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का धरना प्रदर्शन


छूईया पुरवा बीकेटी
जीपीआरए
मंडल अध्यक्ष शकील के नेतृत्व में हल्ला बोल !!!
किसानों की प्रमुख मांगे …
मीटर रीडर का ना आने की वजह से विद्युत बिल ज्यादा आना
पावर हाउस आए किसान को समय से नहीं काम करके देना
बाबुओं द्वारा काम को टहलाते रहना किसान के काम को महत्व न देना …
मल्लीपुर गांव में ट्रांसफार्मर जले हुए पड़े हैं उठाने वाला कोई नहीं
लाइनमैन की मिली भगत से दसौली रोड इंटीग्रल में अवैध रूप से कटिया डालकर चलाया जा रहा है लाइनमैन भारी नोट वसूल कर रहे है।
भिखापुरवा डी एम गोदाम तक 11000 लाइन आबादी क्षेत्र से होकर गई है तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए कई बार विभाग को आवेदन कर चुके है
पूर्व में उस क्षेत्र में कई दुर्घटनाएं हो चुकी है जिसकी शिकायत अधिशासी अभियंता से कई बार की जा चुकी है