पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है, इसे हम लेकर ही रहेंगे: सनतकुमार सिंह

वाराणसी । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ वाराणसी के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनतकुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों की बैठक बी आर सी केशरीपुर में सम्पन्न हुई। सनतकुमार सिंह ने बताया कि बेसिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की माँगें जैसे- पुरानी पेंशन की बहाली, राज्य कर्मचारियों की भाँति उपार्जित अवकाश , प्रतिकर अवकाश, अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा,द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति / तैनाती, उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की भाँति चयन वेतनमान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शत प्रतिशत सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान, सामूहिक बीमा आदि 18 सूत्रीय माँग पत्र के अनुसार अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग कर रहे हैं,परन्तु अभी तक उ0प्र0 सरकार की ओर से माँगों के निराकरण के सम्बन्ध में कोई कार्यवाही न किये जाने से शिक्षकों में काफी आक्रोश है। सनतकुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण समय से नहीं हो रहा है, विभागीय अधिकारियों द्वारा बेसिक शिक्षकों एवं शिक्षा से सम्बन्धित तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया जा रहा है, जिससे बेसिक शिक्षा एवं शिक्षकों की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है,जो उचित नहीं है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशचन्द्र शर्मा के निर्देशन में 04सितम्बर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एकत्र होकर अपनी मांगों के समर्थन में शान्तिपूर्ण ढंग से धरना सभा कर मा.मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से 03 बजे अपने माँग पत्र का ज्ञापन सौंपा जायेगा। सनतकुमार सिंह ने शिक्षकों से अपील की है कि 04 सितम्बर को अपनी मांगों को मजबूती प्रदान करने हेतु भारी संख्या में उपस्थित हों।