
कोरोना वायरस से रक्षासूत्र पर भी बंधन लग गया है। इस बार विदेश में रह रहे भाईयों की कलाई पर यहां से बहनें राखी नहीं भेज पाएंगी। हालांकि पिछले साल तक 104 देशों में राखी भेजी जा सकती थी, लेकिन इस बार डाक विभाग यह सुविधा केवल 25 देशों के लिए ही भेज पा रहा है। 79 देशों में अभी यह सुविधा शुरू नहीं की गई है। प्रवर अधीक्षक का कहना है कि फ्लाइट का संचालन नहीं होने की वजह से यह समस्या आ रही है।
प्रवर अधीक्षक चंद्रपाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में सभी देशों की फ्लाइटें रोक दी गई थीं। अभी 25 देशों का संचालन ही शुरू किया गया है। पहले जहां एक दिन में 25 से 30 राखियां बुक होती थीं, अब पूरे दिन में चार से पांच राखी ही बुक हो पा रही हैं। इसके अलावा गिफ्ट और शगुन भी जाता था, लेकिन अब इसकी बुकिंग नहीं हो रही है। शेष देशों में राखी भेजना मुश्किल है।
राखियों के सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई है। राखियों के बैग के अलावा सभी कर्मचारियों को सैनिटाइज दिया गया है, ताकि आने वाली और बाहर जाने वाली सभी राखियों को विसंक्रमित किया जा सके।
इन देशों के लिए मिली है सुविधा आस्ट्रिया, बहरीन, बंग्लादेश, बेल्जियम, भूटान, कनाडा, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, हंगरी, इटली, मैक्सिको, नीदरलैंड, नार्वे, ओमान, फिलीपींस, सऊदी अरब, स्वीडन, स्विटजरलैंड, यूएई, यूके, यूक्रेन, यूएसए और वियतनाम।