खाद्य सामग्री लें महिला के घर फरिश्ता बनाकर पहुंचा डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब..

खाद्य सामग्री लें महिला के घर फरिश्ता बनाकर पहुंचा डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब..

महिला ने डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब का किया शुक्रिया..

स्थानीय लोगों ने खुले मन से की डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की प्रशंसा..

तीतरों(सहारनपुर) पत्रकारों का अग्रणी सम्मानित संगठन डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की अनोखी पहल “नहीं सोएगा कोई भूखा” क्षेत्र में एक बेसहारा गरीब विधवा के घर राशन न होने की सूचना पर तत्काल महिला के घर फरिश्तें बनकर पहुंचे डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब तीतरों के दर्जनों पत्रकार परिजनों सहित मोहल्ले वालों का पत्रकारों ने जीता मन महिला ने कहां शुक्रिया डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब।जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान के निर्देश पर तत्काल तीतरों पत्रकार यूनिट ने कस्बे की एक विधवा के घर में खाद्य सामग्री भिजवाने का कार्य किया। सूचना प्राप्त हुई थी महिला के घर में कोई कमाने वाला नहीं है। बच्चे भी बुखार से ग्रस्त हैं। और कई दिन से घर में राशन का अभाव है, किसी ने भी महिला की कोई मदद नहीं की ऐसे मौके पर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब तीतरों इकाई के पत्रकारों नें जिला अध्यक्ष सहित अपने सभी साथियों को उक्त जानकारी दी। मात्र 30 मिनट के भीतर खाद्य सामग्री खरीद कर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान के निर्देश पर तत्काल महिला के घर पहुंचाने का काम किया सुरेंद्र चौहान ने बताया कि यह पहली बात नहीं संगठन समय-समय पर गरीब बेसहारों की मदद करता आया है और करता रहेगा और यह है मुहिम जनपद भर में चलाई जाएगी ताकि मानव समाज सेवा कार्यों में और लोग भी प्रेरित होकर आगे आए।बताया जाता है कि बड़ी मात्रा में फल सब्जी सहित अन्य खाद्य सामग्री ले महिला व उसके बच्चों के चेहरे खिल उठे।इस संबंध में लोगों ने खुले मन से डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के पत्रकारों की सराहना की है। इस दौरान पत्रकार राजकिशोर कौशिक,अशोक शर्मा, उस्मान राणा,अरविंद चौहान, अश्वनी रोहिला,जैद खान, तरुण पाराशर,डा,आमिल सोशल मीडिया जिला प्रभारी , जीशान खान, औरंगजेब खान, सागर शर्मा, जिक्रिया खान आदि पत्रकार मौजूद रहे..

रिपोर्ट नीरज जैन

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks