भारतीय प्रेस परिषद ने दैनिक जागरण को दिया कारण बताओ नोटिस

नई दिल्ली (वि.) भारतीय प्रेस परिषद द्वारा फर्जी समाचार प्रकाशित करने पर दैनिक जागरण के सम्पादक को कारण बताओ नोटिस दिया है।
दैनिक जागरण के विभिन्न संस्करणों में दिनांक 22 अगस्त 2023 को भारत ने पाकिस्तान पर फिर की सर्जिकल स्ट्राइक शीर्षक से एक झूठी खबर का प्रकाशन किया था। इस खबर का भारतीय प्रेस परिषद की अध्यक्ष महोदया श्रीमती रंजना प्रकाश देसाई ने स्वत: संज्ञान लेते हुए आज 31 अगस्त को दैनिक जागरण के सम्पादक को फर्जी समाचार छापने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया है।