शहीद विशाल पांडे जी के पिता विजय शंकर पांडे व परिजनों को अंग वस्त्रम देकर कांग्रेसजनों ने सम्मानित किया

शहीद विशाल पांडे जी के पिता विजय शंकर पांडे व परिजनों को अंग वस्त्रम देकर कांग्रेसजनों ने सम्मानित किया।

वाराणसी

आज दिनांक 31अगस्त को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उ0प्र0 कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शहीद विशाल पाण्डेय जी की बहनों से राखी बंधवाए।

शहीद विशाल पांडेय के पिता विजय शंकर पांडेय ने प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी का स्वागत किया।

शहीद विशाल पांडेय जी के पिता विजय शंकर पाण्डेय व परिजनों को अंगवस्त्रम देकर कांग्रेसजनों ने सम्मानित किया।

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भारतीय वायुसेना के पायलट शहीद विशाल पाण्डेय जी के हुकुलगंज स्तिथि आवास पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जाकर उनकी बहनों से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व कांग्रेसजनो ने राखी बंधवाई। वाराणसी जनपद के रहने वाले वि‍शाल पांडेय जी 27 फरवरी 2019 को कश्‍मीर के बड़गाम में एमआई 17 वि‍मान हादसे में शहीद हुए थे।
इस मौके पर शहीद विशाल पाण्डेय जी के पिता विजय शंकर पाण्डेय ने कहा की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेसजन मेरी बिटिया से राखी बंधवाने आये तो बहुत अच्छा लगा। उन्‍होंने बताया कि‍ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लगातार हमारे परिवार के सम्पर्क में रहते हैं। हमेशा हाल-खबर लेते रहते हैं। इतना ही नहीं मेरी बिटिया वैष्णवी का एडमिशन प्रियंका गाँधी जी ने इंदौर के रेनेसां यूनिवर्सिटी में कराया जहाँ बिटिया पी जी डी एम का कोर्स किया व अब नौकरी कर रही है। हर वर्ष रक्षाबंधन के पावन परम्परा का निर्वहन प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कर रहे है।
बहनों से राखी बन्धवाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी ने कहा की वतन के खातिर अपने प्राणों की आहुति देने वाले माँ भारती के वीर सपूत शहीद विशाल पाण्डेय जी को हम नमन करते है। वे हमारे बीच भले ही न हो लेकिन उनकी शौर्यता वीरता से वह आज भी हमारे बीच है। उनकी छोटी बहने अपने आप को अकेला न समझे। उनके भाई की भरपाई नही हो सकती पर इतना जरूर विश्वास दिलाते है की हर कदम हर घड़ी हर समय हम शहीद विशाल पाण्डेय जी के परिजनों संग खड़े है।हम कांग्रेसजन हर वर्ष बहनों से राखी बंधवाते है बहन वैष्णवी व वर्तिका के साथ हम सब कांग्रेसजन खड़े है। मेरी पूरी सम्वेदना व स्नेहभावना इस परिवार से जुड़ी है। लेकिन मलाल यह है की भाजपा सरकार के लिए शहीद सिर्फ आकड़ो तक सीमित है।लेकिन वतन के खातिर शहीद हुए विशाल पाण्डेय जी के लिए बड़े-बड़े वादे हुए लेकिन पूरा नही किया गया। प्रतिमा लगाने रोड का नाम रखने द्वार बनवाने न जाने क्या क्या वादा इस सरकार से शहीद विशाल पाण्डेय जी के परिजनों से किया परन्तु वास्तविक स्तिथि यह है की न प्रतिमा लगी न द्वार बना न रोड का नाम रखा गया न ही रास्ता को दुरुस्त किया गया। इससे साफ जाहिर होता है की मोदी-योगी सरकार का शहीदों के प्रति न तो सम्मान है न ही सम्वेदना। देशभक्ति का राग अलापने वाली भाजपा की सरकार में शहीदों के साथ कैसा सलूक हो रहा है। यह किसी से छिपा नही है। हम कांग्रेसजन वीर जवानों के ऋणी है। शहीद विशाल पाण्डेय जी के परिजनों सँग हम कांग्रेसजन पूरी तरह से खड़े है। आज शहीद विशाल पांडेय जी के पिता आदरणीय विजय शंकर पांडेय जी व परिजनों द्वारा हम सबको स्नेह आशीर्वाद मिला है। निश्चित रूप से हम सब सजग प्रहरी के रूप में जनविरोधी ताकतों से लड़ते हुए देश सेवा के साथ संविधान व लोकतंत्र के रक्षा का संकल्प लेते है।रक्षाबन्धन की अनंत बधाई व शुभकामनाएं।
उक्त मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे।सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय दुर्गाप्रसाद गुप्ता पूर्व पार्षद मयंक चौबे दिलीप चौबे सफ़क रिजवी शैलेन्द्र सिंह मनीष मोरोलिया मनोज पाण्डेय मनीष चौबे विनोद सिंह कल्लू रोहित दुबे विनोद शुक्ला मोहम्मद उजैर आदिल तन्मय दुबे समेत कई लोग उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks