एटा ब्रेकिंग…

एटा में रक्षाबंधन के पर्व पर राखी बांधने एटा जिला जेल पहुंची सैकड़ों बहिनें, बहिनों ने अपने अपने भाइयों की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र,
बहिनों ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर मांगा सुरक्षा का वचन,
भाईयों को जेल में राखी बांधने गई बहिनों ने जेल प्रशासन की व्यवस्थाओं की प्रसंशा,
एटा जिला जेल में सुबह 8 बजे से ही बहिने पहुंचकर अपने अपने भाइयों के हाथ पर बांधी राखियां,
कई सालों से सजा काट रहे है जेल में बंद कैदी, अपनी बहिनों को देख हुए खुश,
एटा जेल अधीक्षक अमित चौधरी ने बहिन भाइयो के इस पवित्र त्यौहार को लेकर वाटर प्रूफ टैंट लगाकर आज बहिन भाईयों के लिए की है बेहतर व्यवस्था,
एटा जिला जेल में बड़े हर्ष के साथ मनाया जा रहा है बहिन भाईयों का पवित्र रक्षाबंधन का त्योंहार।