
अवैध धंधों से अर्जित 75, लाख की अवैध संम्पत्ति कुर्क।
थाना कासगंज के अन्तर्गत संगठित अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुअसं 441/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत शाहिद उर्फ गुड्डू पुत्र सद्दीक निवासी मौ.जय जय राम थाना कासगंज की अचल संपत्ति तीन मंजिला मकान , कीमत 75, लाख रुपए , क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ कुर्क कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि अभियुक्त द्वारा जुआ सट्टा जैसे असामाजिक गतिविधियों, कार्यों द्वारा यह अवैध संम्पत्ति अर्जित की गई थी , अभियुक्त की अन्य अवैध संम्पत्तियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है अभियुक्त के खिलाफ थाना कासगंज में मुअसं 628/12धारा 3/4, मुअसं 1072/2018 धारा 13, मुअसं 256/23 सार्वजनिक जुआ अधिनियम में मुकदमे दर्ज बताए जाते हैं।
डॉ विनय शौनक कासगंज।