भारतीय मीडिया फाउंडेशन के वरिष्ठ मीडिया अधिकारियों एवं पदाधिकारीगण ने अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की मांग की

भारतीय मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सत्यदेव पांडेय सहित पत्रकार अमलेश सोनकर दैनिक भास्कर, कामेश्वर विश्वकर्मा टीवी चैनल, प्रमोद कुमार परफेक्ट मिशन समाचार पत्र के पत्रकारों पर हुआ प्राण घातक हमला

सोनभद्र। जनपद में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं निर्मल राष्ट्र के जिला ब्यूरो चीफ व बीएमएफ न्यूज़ नेटवर्क के मंडल प्रभारी सत्यदेव पांडेय सहित पत्रकारों पर हुआ प्राण घातक हमला।
पत्रकारों ने बताया कि मनोज यादव जो कोयला व्यवसायी का मैनेजर है और उनके द्वारा बुलाए गए गुंडो ने उस समय हमला किया जब स्टेशन मास्टर से मामले की जानकारी पत्रकार बंधुओ द्वारा ली जा रही थी।
घटनास्थल पर पत्रकारों को गाली गलौज देते हुए मारा पिटा गया और उनके ऊपर पैसे फेंक कर मुंह बंद करने की हिदायत दी गई। लेकिन पत्रकारों ने मुकाबला करते हुए किसी भी तरीके से वहां से भाग कर अपनी जान बचाई।
बताया गया कि कोयले में काला पत्थर आदि मिलाकर और कुछ तत्व मिलाकर कोयले की सप्लाई किया जाता है। नंबर दो के कोयले को मार्केट में भेजा जाता है। इन लोगों का रैकेट बहुत बड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन भी इस प्रकरण में जांच में लगी है। मामले की सूचना पर ही पत्रकार समाचार संकलन हेतु गए थे।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ अंसारी सहित भारतीय मीडिया फाउंडेशन के वरिष्ठ मीडिया अधिकारियों एवं पदाधिकारीगण ने अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की मांग की है।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के मैनेजमेंट कमेटी के केंद्रीय उपाध्यक्ष मदन मोहन पाठक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलेश पाठक ने संयुक्त रूप से मांग करते हुए कहा कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो सड़कों पर उतरेंगे संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य गण।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राम केसरी ने कहा कि सोनभद्र में काफी दिन से भ्रष्टाचारियों का जाल बिछा हुआ है जिसके खिलाफ पत्रकारों को एक निर्णायक जंग लड़ना होगा। इसके पहले भी कई पत्रकारों के ऊपर हमले हुए और उनके ऊपर फर्जी मुकदमा लगवाने में भी यह भ्रष्टाचारी माफिया कामयाब रहे।
सोनभद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार का गंभीरता पूर्वक जांच करके एक-एक अपराधियों पर मुख्यमंत्री द्वारा बुलडोजर चलाना चाहिए अन्यथा उत्तर प्रदेश में अपराध की जडं और मजबूत हो जाएगी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks