देवघर के स्कूली बच्चो के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तम्बाकू जागरूकता अभियान चलाया गया

देवघर।आज राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, एन0सी0डी0 कोषांग, देवघर के द्वारा तीन स्कूलों में तम्बाकू से होने वाले बिमारीयों से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम एवं कोटपा – 2003 अधिनियम से संबंधित प्रावधानो के विषय में कार्यशाला का आयोजन के साथ नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया। जिसमें डी0एस0एम0 संदीपनी पब्लिक स्कूल, श्री शारदा बालिका उच्च विद्यालय एवं एम0एस0 चन्द्रावती उच्च विद्यालय, देवघर के बच्चो के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तम्बाकू जागरूकता अभियान चलाया गया एवं बच्चों के बीच तम्बाकू का सेवन न करने का शपथ दिलाया गया है तथा तम्बाकू से होने वाले विभिन्न बिमारीयों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
उक्त कार्यशाला में सभीे तीनों स्कूलो के प्राचार्या, सभी शिक्षकगण एवं स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया साथ ही स्वास्थ्य विभाग से डॉ मनोज कुमार गुप्ता, जिला कुष्ठ निवारण सह नोडल पदाधिकारीे, एन0सी0डी0 कोषांग देवघर, सिंह डॉ आलोक कुमार,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, देवघर, डॉ मनीष शेखर, जिला महामारी रोग विशेषज्ञ आई0डी0एस0पी0 देवघर, श्री रवि कुमार सिन्हा, एफ0एल0सी0, आदि उपस्थित थे।