
पी.पी.एस.(रिटायर्ड)आँफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन आगरा वार्षिक अधिवेशन – आगरा जोन दिनांक 27.08.23.को सभागार पुलिस लाइन आगरा मे मुख्य अतिथि श्री केशव कुमार आई. पी. एस. अपर पुलिस आयुक्त आगरा व विशिष्ट अतिथि श्री रवि कुमार आई. पी. एस. पुलिस लाइन आगरा की अध्यक्षता मे मीटिंग आयोजित की गई। जिसमे सेवानिवृत्त C F O शिवदयाल शर्मा द्वारा 60 + आयु वर्ग मे खेल जगत मे नाम रोशन किए जाने पर तथा स्कूल/कालेज के छात्र व छात्राओं, कोल्ड स्टोरेज, पैट्रोल पम्प, हास्पीटल, होटल, गैस गोदाम, विघुत सव स्टेशन, बैक, शोरूम/संस्थान, फैक्ट्री भवन इत्यादि के कर्मचारियों व N C C/N S S के लगे कैंम्पों मे छात्र व छात्राओ को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं जनहित मे प्रशिक्षण प्रदान किए जाने पर एसोसिएशन की ओर से सेवानिवृत्त C F O को शाल उड़ाते हुए फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सभागार पुलिस लाइन आगरा मे उपस्थित श्री सतीश यादव I P S Ret पुलिस महानिरीक्षक व जनपद लखनऊ से आए P P S Ret एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री गौतेन्द्र पाल सिंह, महासचिव श्री श्याम पाल सिंह, कोषाध्यक्ष श्री सी के जोशी Ret D S P व श्री अशफाक अहमद Ret S P क्षेत्रीय संयोजक, श्री रमाशंकर शर्मा जोन संयोजक, श्री योगेन्द्र प्रसाद गौतम रैंज संयोजक, श्री रमेशवावू यादव जिला संयोजक Ret D S P आगरा तथा विभिन्न जनपदों अलीगढ, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा से आए Ret पुलिस अधिकारी व पदाधिकारियों ने Ret C F O द्वारा किए जा रहे जनहित मे सराहनीय कार्य की काफी प्रशंसा एवं सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।